बहराइच

Bahraich News: नाव पर चढ़ते समय पैर फिसलने से नदी में डूबकर किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bahraich News: बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र में नाव में चढ़ते समय पैर फिसलने से नदी में डूब कर युवक की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद रविवार की देर शाम किशोर का शव बरामद कर लिया गया है।

बहराइचNov 03, 2024 / 09:00 pm

Mahendra Tiwari

खैरी घाट थाना

Bahraich News: बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोर नदी के किनारे गया था। उस पार जाने के लिए जैसे ही उसने नाव पर चढ़ने का प्रयास किया। अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर शाम किशोर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bahraich News: बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के गांव बल्दूपुरवा के मजरा बाजपुरवा रहने वाले अनूप कुमार (15) लंकेश कुमार रविवार दोपहर में भगहर नदी में गया। इसके बाद वह नाव से आगे जाने के लिए निकला। लेकिन नाव पर चढ़ते समय वह नदी में गिर गया। जिससे किशोर पानी में डूब गया। देर शाम को उसका शव नदी से बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें

Gonda News: सपा के राष्ट्रीय सचिव के भतीजे का 48 घंटे बाद मिला शव, नेपाल घूमने गया था भतीजा

प्रभारी निरीक्षक बोले- शव को पीएम के लिए भेज दिया गया

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक किशोर के बाबा राम प्रसाद की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: नाव पर चढ़ते समय पैर फिसलने से नदी में डूबकर किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.