Bahraich News: बहराइच जिले के रानीपुर थाना के गांव गुदुवापुर के रहने वाले कृपाराम 58 वर्ष मंगलवार की रात अपने घर के बाहर सो रहे थे। आधी रात को रिश्ते के भाई लवकुश और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए आरोप है कि सभी लोगों कृपाराम को गाली गलौज देने लगे। जिसका उन्होंने विरोध किया। तो पिटाई शुरू कर दी। बचाने दौड़े बेटी- बेटे और पत्नी को भी पीटा। बेटे लवकुश ने बताया कि गाली गलौज देने के बाद सभी लोगों ने मेरे पिता पर ईट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अर्ध बेहोशी की हालत में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां पर उनकी मौत हो गई। कृपाराम की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी बेटे और बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें