scriptBahraich News: बहराइच के नानपारा में पकड़ा गया एक डीसीएम चीनी आम, पुलिस हुई चौकन्ना | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: बहराइच के नानपारा में पकड़ा गया एक डीसीएम चीनी आम, पुलिस हुई चौकन्ना

Bahraich News: भारत नेपाल की खुली सीमा पर तस्करी रोकना पुलिस के लिए चुनौती है। अब चीन से खाद्य पदार्थों की भी तस्करी होने लगी है। पुलिस ने एक डीसीएम चीनी आम की खेप पकड़ी है। इसके बाद पुलिस चौकन्ना हो गई है।

बहराइचOct 28, 2024 / 09:36 am

Mahendra Tiwari

Bahraich News

पकड़े गए आम के साथ पुलिस टीम

Bahraich News: पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के तमाम प्रयास के बावजूद नेपाल बॉर्डर से तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। नानपारा कोतवाली पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर एक डीसीएम को रोककर तलाशी ली तो उसमें बिना सीजन के करीब 42 कुंटल आम बरामद हुआ। जांच के दौरान पता चला कि चीन से तस्करी करके यह आम लाया गया है। इसे नेपाल के रास्ते दिल्ली भेजा जा रहा था।
Bahraich News: बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर पुलिस आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। एक डीसीएम को पुलिस ने रोका तो बिना सीजन के पके आम देखकर दंग रह गई। पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि यह चाइनीज आम है।यह आम चाइनीज होने के साथ नेपाल से रुपईडीहा थाना क्षेत्र से होकर नानपारा पहुंच गया। पुलिस ने जब डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ किया तो उसने बॉर्डर से आम लोड करने की बात बताई। नेपाल बॉर्डर से नानपारा तक आम की खेप कैसे पहुंची। इस पर सवाल खड़ा हो रहे हैं। डीसीएम को सीज कर दिया गया है। पकड़े गए 42 कुंतल आम की कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है। लेकिन डीसीएम ड्राइवर के पास पुलिस को जांच के दौरान आम से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले।
यह भी पढ़े: Balrampur News: बलरामपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में फर्जीवाड़ा, चार मुकदमा पंजीकृत सात आरोपी गिरफ्तार

कोतवाल बोले- जांच की जा रही

नानपारा कोतवाल ने बताया कि गोपनीय सूचना मिलने पर नानपारा-रुपईडीहा मार्ग पर रुपईडीहा की ओर से आ रहे। एक ट्रक को हांडा बसहरी के गांव के पास रोका गया। पूछताछ में डीसीएम चालक ने दिल्ली जाने की बात कही। जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें पके हुए चीनी आम की खेप मिली। जिसके बाद डीसीएम को कोतवाली ले जाया गया। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बहराइच के नानपारा में पकड़ा गया एक डीसीएम चीनी आम, पुलिस हुई चौकन्ना

ट्रेंडिंग वीडियो