Bahraich News:
बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर पुलिस आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। एक डीसीएम को पुलिस ने रोका तो बिना सीजन के पके आम देखकर दंग रह गई। पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि यह चाइनीज आम है।यह आम चाइनीज होने के साथ नेपाल से रुपईडीहा थाना क्षेत्र से होकर नानपारा पहुंच गया। पुलिस ने जब डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ किया तो उसने बॉर्डर से आम लोड करने की बात बताई। नेपाल बॉर्डर से नानपारा तक आम की खेप कैसे पहुंची। इस पर सवाल खड़ा हो रहे हैं। डीसीएम को सीज कर दिया गया है। पकड़े गए 42 कुंतल आम की कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है। लेकिन डीसीएम ड्राइवर के पास पुलिस को जांच के दौरान आम से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले।
यह भी पढ़े:
Balrampur News: बलरामपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में फर्जीवाड़ा, चार मुकदमा पंजीकृत सात आरोपी गिरफ्तार कोतवाल बोले- जांच की जा रही
नानपारा कोतवाल ने बताया कि गोपनीय सूचना मिलने पर नानपारा-रुपईडीहा मार्ग पर रुपईडीहा की ओर से आ रहे। एक ट्रक को हांडा बसहरी के गांव के पास रोका गया। पूछताछ में डीसीएम चालक ने दिल्ली जाने की बात कही। जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें पके हुए चीनी आम की खेप मिली। जिसके बाद डीसीएम को कोतवाली ले जाया गया। मामले की जांच की जा रही है।