Bahraich Accident: बहराइच रोडवेज बस स्टॉप से यात्रियों को लेकर गुरुवार को दोपहर बाद रवाना हुई। रोडवेज बस जरवल रोड क्षेत्र के बरवलिया गांव के पास लखनऊ से आ रही आलमबाग डिपो की बस से साइड लेने के चक्कर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री जो बस में आगे बैठे थे। गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची जरवल रोड पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें