बहराइच

Bahraich accident: बहराइच में नानपारा- लखीमपुर खीरी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस, एक की मौत 11 घायल

Bahraich accident: बहराइच जिले में नानपारा- लखीमपुर खीरी हाईवे पर गुरुवार की सुबह पंजाब से बढ़नी जा रही प्राइवेट बस टकरा गई। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बहराइचDec 05, 2024 / 10:48 am

Mahendra Tiwari

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त बस

Bahraich accident: बहराइच जिले की नानपारा लखीमपुर खीरी हाईवे पर गुरुवार की सुबह खड़े ट्रक से पंजाब से बढ़नी नेपाल जा रही बस टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का पूरा हिस्सा उड़ गया। बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा के बाद टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। राहत बचाव कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bahraich accident: बहराइच जिले की मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा- लखीमपुर खीरी हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़ी ट्रक से पंजाब से बढ़नी जा रही यात्रियों से भरी बस टकरा गई। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर अपरा तफरी मच गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकल गया। इसके बाद उन्हें मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने लुधियाना गणपति चौक जमालपुर के रहने वाले बस में सवार यात्री मांग बहादुर 62 वर्ष को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया
यह भी पढ़ें

Gonda Accident: बेकाबू पिकअप ने छात्रा को रौंदा दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

चौकी प्रभारी बोले- घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह यह हादसा हुआ है। पंजाब से यात्रियों को लेकर बढ़नी नेपाल बस जा रही थी पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस टकराने के बाद ट्रक भी पुलिया से जाकर टकरा गई। बस में पीछे से ठोकर मारी है। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई है। अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich accident: बहराइच में नानपारा- लखीमपुर खीरी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस, एक की मौत 11 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.