Bahraich Accident: युवाओं में रील बनाने का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। बहराइच जिले में चलती बाइक में मोबाइल पर गाना लगाकर एक युवक को रील बनाना महंगा ही नहीं बल्कि जान से हाथ धोना पड़ा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Bahraich Accident: बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक की जान रील बनाने के चक्कर में चली गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Bahraich Accident: बहराइच जिले के मोतीपुर थाना के गांव कंचनपुर पैरुआ के रहने वाले महतव 20 वर्ष पड़ोस के रहने वाले मित्र पंकज निषाद के साथ बाइक से होली खेलने के बाद घर जा रहे थे। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर एक ढाबा के पास बाइक पर पीछे बैठे महतव अपने मोबाइल पर गाना लगाकर पीछे खड़े होकर डांस करने लगे। जबकि एक अन्य साथी उसका वीडियो बना रहा था तभी बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर युवक गिर पड़ा जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसके साथी ने डायल 112 को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बहराइच जिले के मोतीपुर थाना के गांव गिरगिट्टी के रहने वाले गुड्डू पुत्र बिरजा को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। सड़क पर परी युवक को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां पर हालत गंभीर होने पर युवक को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां पर इलाज शुरू होते ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।