बहराइच

Bahraich Accident: बच्चों से भरी बस पलटी मची चीख- पुकार, ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकला

Bahraich Accident: बहराइच जिले में बच्चों से भरी बस अचानक पलट गई। जिससे चीख- पुकार मच गई। यह हादसा तब हुआ। जब शाम के समय बस में बैठ कर चालक उनके घर छोड़ने जा रहा था। लोगों का कहना है कि चालक की लापरवाही से बस पलट गई है।

बहराइचDec 01, 2024 / 12:31 pm

Mahendra Tiwari

बहराइच बच्चों से भरी बस पलटी

Bahraich Accident: बहराइच जिले के लखनऊ रोड स्थित संत पथिक विद्यालय का संचालन होता है। शनिवार की शाम छात्र-छात्राओं को लेकर बस उनके घर छोड़ने जा रही थी। राम गांव मार्ग पर अचानक बस पलट गई। बस पलटने के बाद हाहाकार मच गया। आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Bahraich Accident: बहराइच जिले के लखनऊ रोड स्थित संत पथिक विद्यालय से छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल की बस उनके घर छोड़ने जा रही थी। राम गांव मार्ग पर बस अचानक पलट गई। स्कूल की बस पलटते ही हाहाकार मच गया। आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद बच्चों को दूसरे साधन से उनके घर पहुंचाया गया। लोगों की माने तो चालक की लापरवाही के कारण बस पलट गई। स्कूल के बस पलटने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। बताया जाता है कि अभिभावकों तक यह सूचना पहुंचते ही वह लोग घबरा गए। कॉलेज के मास्टर और प्राचार्य के फोन पर लोग अपने बच्चों हाल-चाल जानने के लिए फोन करने लगे। जब अभिभावकों को पता चला कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। तब लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। उनको दूसरे वाहन से घर भेज दिया गया था।
यह भी पढ़ें

Gonda News: ढाई सौ नशीली गोली खाकर चीनी मिल के फिटर ने दे दी जान, इकाई प्रमुख समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Hindi News / Bahraich / Bahraich Accident: बच्चों से भरी बस पलटी मची चीख- पुकार, ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.