जिले के खैरी घाट थाना के गांव ललुही में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष कलश यात्रा में शामिल हुए थे। सभी लोग बौंडी घाट स्थित सरयू नदी में जल भरने गए थे। इसी दौरान मुख्य कथा वाचक के साथ झांकी सजाने आए कुशीनगर जिले के पिपराहवा गांव निवासी कलाकार आकाश (23) भी आया हुआ था। कड़ाके की धूप होने के कारण गर्मी से व्याकुल कलाकार सरयू नदी में नहाने लगा। इस दौरान वह पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया। और डूबने लगा। सरयू नदी पर मौजूद अन्य कलाकार और ग्रामीण कुछ भी नहीं कर सके। तत्काल स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में कड़ी मशक्कत के बाद कलाकार के शव को बाहर निकल गया। खैरीघाट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि नदी से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना परिजनों को दे दी गई है।