scriptबहराइच में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर  | Administration's bulldozer runs on the houses of those encroaching on government land in Bahraich | Patrika News
बहराइच

बहराइच में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर 

Bahraich में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। अतिक्रमणकारियों को प्रशासन पिछले एक साल से नोटिस दे रही थी। 

बहराइचSep 25, 2024 / 07:41 pm

Nishant Kumar

bahraich
Bahraich में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर के घर बनाने वालों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया है। कार्यवाई में 23 घर गिरा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी घर सरकारी जमीन पर बने हुए थे। 

क्या है पूरा मामला ?

Bahraich के फखरपुर विकासखंड के सराय जगना गांव में खलिहान और रास्ते के जमीन पर गांववालों घर बना लिया था। सभी मकान 40 साल पहले बने थे जिसमे लगभग 100 लोगों का परिवार रहता था। दो साल पहले दो पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद हो गया। मामला हाई कोर्ट तक चला गया। जब प्रशासन को इस बात का पता चला तो कोर्ट ने करवाई का आदेश दिया। 
यह भी पढ़ें

1 अक्टूबर तक थम जाएंगे बुल्डोजर के पहिए, सुप्रीम कोर्ट ने लगाया ब्रेक, योगी के मंत्री ने दिया बयान

प्रशासन ने क्या कहा ?

कैसरगंज के SDM अलोक प्रसाद ने कहा कि ये जो कार्यवाई हो रही है वो सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ है। हाई कोर्ट का आदेश था कि इसे जल्दी अतिक्रमणमुक्त किया जाए। उसी क्रम में ये कार्यवाई की जा रही है। इसमें 8 माकन और 11 दुकानों पर कार्यवाई की जा रही है। 

Hindi News / Bahraich / बहराइच में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर 

ट्रेंडिंग वीडियो