मासी इलाके के तकरीबन 50 गांवों में भेड़ियों का आतंक जारी है। इन नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक्सपर्ट टीमें लगाई गई हैं। वन विभाग के अथक प्रयास के बाद गुरुवार को एक भेड़िया पिंजरे में कैद हो गया। अब तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं।
चार भेड़िए अब तक जा चुके हैं पकड़े
प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जल्द ही बाकी भेड़िये पकड़ लिए जाएंगे। हम लोग इस काम में लगे हुए हैं। सभी भेड़ियों को पकड़कर हम भयमुक्त माहौल बनाएंगे। अभी तक हमने जितने भी भेड़िए पकड़े हैं, उन्हें गोरखपुर जू में भेजा जा रहा है। इस काम में हम सक्रियता से जुटे हैं। अब तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। सभी को जू भेजा जा चुका है। हम स्थिति को सामान्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। यह भी पढ़ें