यह भी पढ़ें : मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, शादी के 4 दिन बाद सड़क हादसे में पति की मौत से मच गई चीख-पुकार बगरू एसीपी अमीर हसन ने बताया कि मृतका के मोबाइल की जांच में सामने आया कि उसके मोबाइल पर अंतिम तीन मिस कॉल राजकुमार छीपा के थे। जब राजकुमार से इस बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि उसके और मृतका हीरा देवी के बीच काफी समय से संबंध थे। दोनों का घर एक किलोमीटर की दूरी पर है। मृतका अकेली होने पर वह रात को उसके पास जाने वाला था। हीरा देवी को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इस पर उसे गुस्सा आ गया।
उसने हीरा देवी के घर पर जाकर झगड़ा किया। इस बीच विवाद बढ़ने के बाद उसने हीरा देवी का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने घर की लाइटें बंद कर दी और अंदर से लॉक कर दिया ताकि किसी को शक नहीं हो। इसके बाद छत पर पहुंचा और कूदकर बाहर निकल गया। इस बीच जब लोग एकत्र हुए तो घटनास्थल के पास छिप गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राजकुमार छीपा ने वारदात के दिन सुबह से शराब पी रहा था। महिला से झगड़ा होने पर नशे में उसने गला दबाकर हीरा देवी की हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ बगरू थाने में एनडीपीएस और शराब बेचने के कई मामले दर्ज हैं।