चौमूं.
स्थानीय थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की। हालांकि गिरोह का सरगना अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। उसे गिरफ्त में लेने को लेकर पुलिस टीमे लगातार सर्च में जुटी है।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वाहन चोर गिरोह अब तक चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा और मुरलीपुरा थाना इलाके में तकरीबन दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों शहर में अलग-अलग दो स्थानों से एक बोलेरा कार और एक पिकअप चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की घटना के खुलासे एवं आरोपियों को पकडऩे को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में तकनीकी सहायता से एवं सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पता लगाया। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि गिरोह का मुख्य सरगना सुनील सैनी है, जो सुल्ताना झुंझुनूं का रहने वाला है। जो अपने साथियों के साथ मिलकर सब्जी मंडी वगैरह से वाहन चोरी किए है। हालांकि मुख्य सरगना सुनील अभी पकड़ में नहीं आया है। पुलिस ने तकनीकी सहायता से गुढा गोडजी झुंझुनूं निवासी मुकेश जाट पुत्र बुधराम जाट और सुलताना थाना झुंझनूं निवासी अजय सिंह शेखावत उर्फ रिंकू पुत्र कुंदन सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए वाहन बरामद किए है।