चौमूं.
यातायात व्यवस्था में सुधार लाने और लोगों की राह सुगम करने के उददेश्य से पुलिस ने शहर के रावला चौक में बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस टीम ने थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में इस दौरान करीब 15 वाहनों के टायरों के व्हील लॉक कर दिए। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हडकंप मच गया। पुलिस ने पांच वाहनों के चालान भी काटे है। पुलिस की कार्रवाई से अब लोगों को बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहनों से राहत मिल सकेगी और आवागमन आसान होगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका में 18 मार्च को जाम के हालात, आमजन परेशान शीषर्क से समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार में रावला चौक में खड़े किए जाने वाले वाहनों से जाम लगने को लेकर प्रमुखता से लिखा गया था। इससे हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने रावला चौक में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रावला चौक में कार्रवाई करते हुए करीब 15 वाहनों के टायरों के व्हील लॉक किए है। पांच वाहनों के चालान भी काटे गए है। शहर में लगातार कार्रवाई जारी रखी जाएगी। ताकि शहर में यातायात व्यवस्था बनी रही। पुलिस की कार्रवाई से अस्पताल में जाने वाले मरीजों, मुख्य बाजार में जाने वाले ग्राहकों और मेडिकल की दुकानों पर दवा लेने जाने वाले लोगों को राहत मिली।(कासं.)