ये आठ विधानसभा क्षेत्र हैं शामिल जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसमें कोटपूतली, विराटनगर, बानसूर, शाहपुरा, आमेर, झोटवाड़ा, जमवारामगढ़, फुलेरा विधानसभा शामिल हैं। पेयजल की गंभीर समस्या
शाहपुरा, विराटनगर, जमवारामगढ़, आमेर, फुलेरा इलाके में पानी की गंभीर समस्या है। पिछले कई चुनावों में प्रत्याशी जल संकट दूर करने का वादा करते रहे हैं, लेकिन अभी तक भी समस्या का हल नहीं निकला।
रोजगार का भी संकट इलाके में रोजगार का भी संकट है, बड़ी औद्योगिक इकाइयां नहीं हैं। रीको इंडस्ट्रीयल एरिया तो हैं, लेकिन बड़े स्तर की यूनिट नहीं होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता है। लोकसभा क्षेत्र में कोटपूतली के अलावा कहीं भी जिला स्तरीय अस्पताल नहीं है, जिससे मरीजों को मजबूरी में जयपुर या निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है।
वर्ष 2019 का चुनाव परिणाम… – भाजपा को मिले मत : 8 लाख 20 हजार 132 – कांग्रेस को मिले मत : 4 लाख 26 हजार 961 वोट प्रतिशत… – भाजपा : 64.24 प्रतिशत
– कांग्रेस : 34.44 प्रतिशत कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर, प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रत्याशी भी यहां जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस में सीधा मुकाबला होगा। यहां निर्दलीय व अन्य किसी दमदार प्रत्याशी के रूप में कोई बड़ा चेहरा सामने नहीं है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर प्रदेश में सर्वाधित 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।