प्लाईवुड फैक्ट्री में आग से मचा रहा हडक़ंप
चौमूं. जयपुर जिले के कालाडेरा थाना क्षेत्र में रीको इलाके में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में कई घंटों तक आग धधकती रही। इसमें लाखों रुपए का नुकसान होना बताया गया है। देर शाम तक जयपुर, रींगस, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर आदि जगहों से पहुंची दमकलों से आग पर काबू पाए जाने का प्रयास जारी रहा। अचानक लगी आग के बाद मजदूर भागकर बाहर निकले। आग से हडक़ंप मचा रहा। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। कालाडेरा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही। चौमूं अग्निशमन अधिकारी जयकुमार जांगिड़ के अनुसार आग के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल पाया है। (कासं.)