बगरू

ऑपरेशन योग्य 70 मरीजों का चयन

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 425 मरीजों ने लिया उपचार, चयनित मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा

बगरूJan 11, 2021 / 11:46 pm

Gourishankar Jodha

ऑपरेशन योग्य 70 मरीजों का चयन

विराटनगर। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कस्बे के रामलीला मैदान में रविवार को जेएनयू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जयपुर तथा मां वैष्णो सत्संग मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। शिविर का उद्घाटन चिकित्सा शिविर के संयोजक एवं भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ ने किया।
शिविर में मां वैष्णो सत्संग मंडल के संयोजक नरेंद्र शर्मा, मंडल के अध्यक्ष शिवदयाल पंसारी, महामंत्री गणपतलाल शर्मा, सचिव राम सोनी, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने अतिथियों एवं चिकित्सकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
425 मरीजों का पंजीकरण
संयोजक धनकड़ ने बताया कि शिविर के दौरान हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मूत्र एवं पथरी रोग, शिशु एवं स्त्री रोग चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट तथा जनरल फिजिशियन ने संबंधित रोगियों को परामर्श एवं जांच कर जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां वितरित की गई। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर तथा ईसीजी की नि:शुल्क जांच की गई। शिविर में 425 मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिसमें ऑपरेशन योग्य 70 मरीजों का चयन कर हॉस्पिटल में ले जाया गया, जिन का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
यह रहे उपस्थित
शिविर में पार्षद रोमेश मिश्रा, पार्षद नीतू विकास शर्मा, पूर्व चेयरमैन भागीरथमल सैनी, पूर्व पार्षद बद्रीप्रसाद सैनी, महेश सैनी, अशोक टेलर, रामेश्वर मीणा, रामनिवास कोली, भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन, भाजपा महामंत्री छाजूलाल जांगिड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व सदस्य सुनीता मिश्रा, दिनेश, महेश सैनी ,समाजसेवी हेमराज सैनी, निर्मल जैन, अशोक जैन, पूर्व पार्षद प्रहलाद इंदौरिया, सोठाना पंचायत पूर्व पार्षद इंद्रमणि शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Bagru / ऑपरेशन योग्य 70 मरीजों का चयन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.