विजेता को किया पुरस्कृत
इस मौके पर पार्षद सुरेश रैगर, छात्रनेता अभिषेक चौधरी, जीतू मीना, शारीरिक शिक्षक शेरसिंह घौसल्या, इन्द्रजीत मीणा, मुकेश चौधरी, अजय, गणेश, युवानेता हरिसिंह चौधरी, समाजसेवी विजय मीणा, कमलेश चौधरी, विशाल चौधरी आदि लोग उपस्थित थे। आयोजनकर्ता विजय मीणा, कमलेश चौधरी ने बताया कि स्पर्धा का फाइनल मुकाबला आरआर कबड्डी क्लब और वीर भौमिया क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें आरआर क्लब विजेता रही, वहीं उपविजेता वीर भौमिया क्लब रहा। विजेता टीम को 5100 रुपए व उपविजेता को 2100 रुपए ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस मौके पर पार्षद सुरेश रैगर, छात्रनेता अभिषेक चौधरी, जीतू मीना, शारीरिक शिक्षक शेरसिंह घौसल्या, इन्द्रजीत मीणा, मुकेश चौधरी, अजय, गणेश, युवानेता हरिसिंह चौधरी, समाजसेवी विजय मीणा, कमलेश चौधरी, विशाल चौधरी आदि लोग उपस्थित थे। आयोजनकर्ता विजय मीणा, कमलेश चौधरी ने बताया कि स्पर्धा का फाइनल मुकाबला आरआर कबड्डी क्लब और वीर भौमिया क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें आरआर क्लब विजेता रही, वहीं उपविजेता वीर भौमिया क्लब रहा। विजेता टीम को 5100 रुपए व उपविजेता को 2100 रुपए ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया।