जयपुर-रींगस रेल मार्ग पर जयपुर शहर के झोटवाड़ा-ढहरकाबालाजी स्टेशन के बाद ग्रामीण क्षेत्र का पहला स्टेशन बैनाड़ पड़ता है। ब्रॉडगेज लाइन होने के साथ अब बैनाड़ स्टेशन का नवीनीकरण व विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। यहां यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है इसी के अनुरूप निर्माण कार्य हो रहा है।
जयपुर शहर से निकलते व प्रवेश करते समय ग्रामीण क्षेत्र का बैनाड़ रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए इसलिए अहम होगा क्योंकि अब बैनाड़ सहित आस पास का ग्रामीण क्षेत्र का शहरीकरण हो गया है और आस पास के दस से पन्द्रह किलोमीटर तक के गांवों में आवासीय कॉलोनियों की बसावट हो गई। बैनाड़ के पास शहरीकरण में शेखावाटी क्षेत्र के लोग की कॉलोनियों में बाहुल्यता है। इसी कारण अपने गांव शहर से आने वाले लोग बैनाड़ स्टेशन पर ही उतरकर अपने घर आ जा सकेंगे।
अमान परिवर्तन के बाद बैनाड़ स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव से बैनाड़, बैनाड़ रोड, नाडी, दादी व सीतावाली फाटक क्षेत्र, बोयथावाला, नांगल, सरनाडूंगर, खोराबीसल, शुभरामपुरा, रोजदा, चतरपुरा, महेशपुरा, जयरामपुरा, कान्यास-गोविन्दपुरा आदि क्षेत्र में रहने वालों को लाभ मिलेगा। संभावना है कि अगले कुछ माह में ब्रॉडगेज का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ट्रेनों की आवाजाही शुरु हो जाएगी।