16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीसीटीवी फुटेज देख दौड़ती रही पुलिस ने दबोचे वाहन चोर

वारदात का खुलासा, दो वाहन चोर गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Mar 31, 2025

वारदात का खुलासा, दो वाहन चोर गिरफ्तार

वारदात का खुलासा, दो वाहन चोर गिरफ्तार

जयपुर. बगरू पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है। जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त जयपुर अमित कुमार ने बताया कि 28 मार्च को परिवादी हेमराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 फरवरी को वह अपने रिश्तेदार की बाइक लेकर अठमोरिया बगरू गया था। तभी अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले गया। जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों को देखते रखते हुए वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए सहायक पुलिस आयुक्त बगरू हेमेंद्र शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, रविन्द्र कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी चैक किए गए तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज देखे तो दो जने चोरी कर ले जाते नजर आए। टीम ने आरोपियों का रूट मैप तैयार कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पीछा कर आरोपी मनीष मीणा निवासी गांव खटवाड तहसील मौजमाबाद पुलिस थाना मौजमाबाद व सलमान खान निवासी लखेरों का मोहल्ला महलां थाना मौखमपुरा को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद की।
कैफे पर दबिश देकर सात जने दबोचे
किशनगढ़ रेनवाल. कस्बे में संचालित कैफे की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर रेनवाल थाना पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। रेनवाल थानाधिकारी देवेंद्र चावला ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार, बस स्टैण्ड, दांतारामगढ़ रोड के आसपास स्थित कैफे में एक साथ दबिश देकर संचालक सहित 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी देवेंद्र चावला ने बताया कि कस्बे में संचालित कैफे की आड़ में अनैतिक गतिविधियों के संचालन की विगत कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी। रविवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में तीन अलग -अलग टीमें बनाकर एक साथ दबिश की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जहां संदिग्ध गतिविधियां संचालित होते हुए पाई जाने पर पुलिस ने मौके से रोहित कुमावत, किशोर, पप्पूराम, राहुल कुमावत, अर्जुन कुमार, श्योजीराम कुमावत, महेन्द्र कुमावत को गिरफ्तार किया।