
Fatal cold: जानलेवा हुई सर्दी, दूदू में एक की मौत
जयपुर (Fatal cold). पारा गिरने व शीतलहर चलने से कड़ाके की सर्दी (Fatal cold) पड़ रही है। सर्दी की चपेट में से दूदू में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार नरैना रोड पर टावर के पास एक व्यक्ति बिना गर्म कपड़ों के सर्दी में कांप रहा था। जिसे ग्रामीणों ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को शिनाख्त के लिए एसएमएस मोर्चरी में रखवाया है।
उधर, तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अलसुबह घना कोहरा (fog) और दिनभर सर्द हवाएं चलने से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। सुबह कोहरा (fog) छाने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। मंगलवार को कस्बे सहित आसपास के इलाकों में 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। तेज धूप खिलने के बाद कोहरा (fog) छंटा सड़कों पर वाहनों की आवाजाही दिखी। हवाएं चलने से लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। गांव-ढाणियों में लोग सुबह-शाम अलाव तापते नजर आए।
जोबनेर में पारा दो डिग्री
जोबनेर स्थित श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के पर्यवेक्षक सोहन जाखड़ ने बताया कि न्यूनतम तापमान पिछले पांच दिनों में दूसरी बार 2 डिग्री सैल्सियस पर पहुंच गया। अलसुबह पेड़-पौधों की पत्तियों पर ओस की बूंद जमी हुई नजर आईं। वहीं सांभरलेक, ड्योढ़ी सहित क्षेत्र में मंगलवार सुबह घना कोहरा (fog) छाया रहा।
ठंड ने दिखाए तेवर, धूप भी बेअसर
ग्रामीण अंचल में ठंड (Fatal cold) ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है और ठंड का असर बढ़ रहा है। इससे लोगों की दिक्कतें भी बढ़ती जा रही हैं। दोपहर को धूप भी लोगों को विशेष राहत नहीं दिला सकी। धूप सेकने बैठे लोग भी सर्दी व गलन से ठिठुरते दिखे। शाम चार बजे के बाद फिर से सर्द (Fatal cold) हवा और गलन ने कंपकंपी छुड़ा दी। हालत यह थी कि रजाई व कंबल ओढने के बाद भी ठिठुरन बनी रही। मौसम में अचानक बदलाव से लोगों की दिनचर्या बदल गई है।
Published on:
17 Dec 2019 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
