No video available
अचरोल. आमेर तहसील के लबाना गांव की सीमावत ढाणी में नीबू के बगीचे में करीब 1 दर्जन से अधिक मोरों की मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हुए और वन विभाग को सूचना दी। गौरतलब है कि पूर्व में भी दो दर्जन से अधिक मोरों की मौत हो चुकी है। जानकारी अनुसार लबाना के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मोरों की संख्या 400 से अधिक है। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने मृत मोरों को अचरोल रेंज में लेकर पहुंचे।
जहां मृत मोरों का पोस्टमार्टम किया गया। फॉरेस्टर अचरोल योगेश ने बताया कि प्रथम दृष्टया मोरों की मौत गर्मी से मानी जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।