शहीद राजीव की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
बगरू•Feb 11, 2020 / 05:30 pm•
Teekam saini
आंतेला. जम्मू कश्मीर में गोलाबारी में शहीद हुए लुहाकना के सपूत राजीवसिंह शेखावत की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह सोमवार को जैसे ही लुहाकना खुर्द पहुंची तो हर किसी की आंखें नम हो गई।
प्रागपुरा थाने से करीब 16 किलोमीटर दूर गांव लुहाकना खुर्द तक तिरंगा लहराते हुए बाइक रैली निकाली। बाइक सवार युवाओं ने भारत माता के जयकारे, शहीद राजीव अमर रहे आदि नारे लगाते चल रहे थे।
सोमवार दोपहर करीब 11.30 बजे गांव में अत्येष्टी स्थल पर तीन राउण्ड फायर कर राजकीय सम्मान के साथ हजारों नम आखों ने शहीद को अंतिम विदाई दी।
जवान के 10 वर्षीय एकलौते बेटे अधिराज ने मुखाग्नि दी। इधर अपने कलेजे के टुकडे के अंतिम दर्शन के लिए मां पुष्पा कंवर की ममता बिलख पड़ी।
वीरांगना ऊषाकंवर की आंखे भी रुलाई से पथरा गई थी। राजीव जम्मू कश्मीर के पुछ जिले में 5 राजपूत बटालियन में तैनात था।
जहां शहीद की पत्नी उषा कंवर तिरंगे में लिपटे अपने पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर फफक पड़ी। मां पुष्पा कंवर व पिता शंकर सिंह का भी अंतिम बार अपने बेटे को देख दर्द छलक पड़ा।
Hindi News / Photo Gallery / Bagru / देखे तस्वीरे….ऐसा गम कि पूरे गांव की आंखे नम