14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सराहनीय पहल : युवा दिखा रहे अनूठी राह…

- बिना दहेज शादी कर समाज में पेश की मिसाल- बोराज गांव का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

Mar 06, 2019

Marriage without dowry

सराहनीय पहल : युवा दिखा रहे अनूठी राह...

बोराज. आज के समय में जहां शादियां काफी खर्चीली हो गई है वहीं क्षेत्र में एक युगल ने बिना दहेज के शादी कर सराहनीय पहल की है। युवाओं की ओर से दिन-प्रतिदिन सजग होकर ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में जिले में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं। इसका ताजा उदाहरण बोराज कस्बे मे देखने को मिला।

कस्बे में हनुमान सहाय मीना के पुत्र अशोक मीना ने सवाईमाधोपुर निवासी रामगोपाल की पुत्री ममता मीना से बिना दहेज के शादी की है। दूल्हा अशोक श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। वहीं दुल्हन ममता सवाईमाधोपुर में राजकीय गल्र्स पीजी कॉलेज में व्याख्याता है। परिजन शैतान सिंह मीना ने बताया कि शादी से पहले दोनों युवक-युवती ने परिजनों के समक्ष बिना दहेज के शादी करने की बात कही, जिस पर परिजनों ने दहेज नहीं लेने-देने पर सहमति जता दी। शादी समारोह में दूदू विधायक बाबूलाल नागर, मीना समाज अध्यक्ष सुरेश मीना, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव हेमचन्द कुमावत, ब्लॉक सचिव गोपाल सांखला आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।