शाहपुरा. खोरी में आयोजित सीताराम महायज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार को हुई। इस अवसर पर श्रीरामकृष्ण कला अनुकरण संस्थान के कलाकारों ने रासलीला का मंचन किया। इस दौरान बृज प्रसिद्ध लठ मार होली की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इसी प्रकार ढप चंग पर लोक कलाकारों की नृत्य की प्रस्तुति ने भी खूब दाद बटोरी। मासी कलाकारों ने नेहड़ा गीतों व शिंभूदयाल पीटीआई पार्टी ने नृत्य की प्रस्तुति पर लोग झूम उठे।