बगरू

Tree Felling – वृक्षों की कटाई के खिलाफ अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन

विद्युत निगम के द्वारा की जा रही पेड़़ों की कटाई के विरोध स्वरूप पर्यावरण प्रेमियों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

बगरूJan 06, 2021 / 12:42 pm

Gourishankar Jodha

Tree Felling – वृक्षों की कटाई के खिलाफ अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन

बगरू। हजारों वृक्षों की विद्युत निगम के द्वारा कटाई के खिलाफ पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा मंगलवार को अजमेर रोड पर अनिश्चितकालिन के लिए धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया।
पर्यावरण संरक्षणकर्ता रामस्वरूप कारगवाल ने बताया कि जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर जीवीके के द्वारा लगाए गए हजारों पेड़ों को हर वर्ष विद्युत विभाग के द्वारा कटाई करने के मामले में पूर्व मेेंजीवीके को कई बार लिखित में भी अवगत कराया। साथ ही उच्चअधिकारियों को भी लिखित में दे चुके हैं।
कटाई नहीं रोकी तो बैठे धरने पर
वन एवं पर्यावरण भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार को भी पत्रों द्वारा अवगत कराया, इसके बावजूद पेड़ों की कटाई नहीं रोकी गई। परेशान होकर वह अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए है। जब तक उच्च अधिकारियों द्वारा पेड़ों की कटाई के खिलाफ लिखित में आश्वासन नहीं देंगे, प्रतिदिन वह प्रात: 10 से 5 बजे तक विरोध प्रकट करने के लिए धरने पर बैठेंगे। इस दौरान रामस्वरूप कारगवाल, सुरेश शर्मा, रामलाल मुंडोतिया, मोहनलाल सैन, गोकूल सैन, जितेश, लवेश कुमावत व उदय कुमावत आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Bagru / Tree Felling – वृक्षों की कटाई के खिलाफ अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.