जयपुर. नगर निगम जयपुर ग्रेटर के वार्ड 45 के सिरसी रोड स्थित सिंवारमोड तिराहे पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया बुधवार को एक इंदिरा रसोई व वार्ड पार्षद कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। कृषि मंत्री कटारिया ने इंदिरा रसोई का उद्घाटन कर काउंटर पर 8 रूपए देकर भोजन की पर्ची ले ली। मंत्री के साथ वार्ड 45 पार्षद संतोष चौधरी, पीसीसी सदस्य अशोक शर्मा, झोटवाड़ा सरपंच संघ अध्यक्ष ओंकारमल लाम्बा, कॉग्रेसी नेता जितेन्द कायथवाल, महादेव बागड़ा, सुनिल घौसल्या, सिंवारमोड़ व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश देगड़ा ने रुपए दिए। सभी लोग भोजन करने पहुंचे वहां खाना खाने बैठे आम लोगों ने कृषि मंत्री को भोजन परोसा। इसके बाद सभी लोग एक टेबल पर बैठे और कलेवा किया। थाली में दाल, पुड़ी, बाजरे की रोटी, खीर, मिक्स वेज सब्जी परोसा गई। इस दौरान सभी ने भोजन की तारीफ की और दूसरे से मनुहार भी करते दिखे। कटारिया ने संचालक से कहा कि इंदिरा रसोई में भोजन करने आने वाले हर व्यक्ति को मेहमान की तरफ ही भोजन कराया जाए। कृषि मंत्री ने कहा कि इंदिरा रसोई में आज हमने भी खाना खाया, खाना खाने वालों का भी अच्छा अनुभव था। खाना परोसने वाले का व्यवहार भी अच्छा हो, ऐसी कोशिश करें। ये योजना गरीबों की सुविधा के लिए है। कोई भूखा ने सोये, इस उद्देश्य को लेकर संचालित योजना प्रदेश में सफल रही है। उन्होंने कहा कि जनकल्याण और जनहित के लिए प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार की आर्थिक कमी नहीं आने देंगे। प्रदेश भर में संचालित रसोईयां गरीबों को पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवा रही हैं।