No video available
बिचून. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भन्दे बालाजी मंदिर में बालाजी का अभिषेक किया गया। छप्पन भोग की झांकी सजाई गई तथा महाआरती के कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरित किया गया। बालाजी समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर मन्दिर को सजाया गया। भजनों का आयोजन हुआ। भन्दे बालाजी के नरैना व फुलेरा सहित कई स्थानों से पदयात्राएं पहुंची। भोग भंडारे का आयोजन हुआ। सुरक्षा के लिए मौखमपुरा थाने का जाप्ता तैनात रहा। वहीं तालाब वाले बालाजी, पलसा वाले बालाजी, सदारामपुरा बालाजी मंदिर कड़वा का बास, बिंजोलाई बालाजी मंदिर नासनोदा, पंचमुखी बालाजी मंदिर, जोडल्या बालाजी मंदिर आकोदा, नहर वाले बालाजी मंदिर उगरियावास में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।(निसं)