विभिन्न घाटों से गुजरी सजी-धजी अलौकिक झांकियां
प्रदेशभर में साली ग्राम का यह आयोजन अपनी विशिष्टता के लिए प्रसिद्ध है, जहाँ झांकियों को पानी में डोलाने की परंपरा का निर्वहन किया जाता है। भक्तजन स्वयं तैरते हुए झांकियों को अपने हाथों से खींचकर तालाब के बीच स्थित टापू पर ले जाते हैं, जहाँ विधिवत पूजा की जाती है। इसके पश्चात झांकियां विभिन्न घाटों से होकर पुनः गोविंद घाट पर वापस लाई जाती हैं, जहाँ भव्य आरती का आयोजन होता है। यह भी पढ़ें