15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

No video available

कपड़े की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

नरैना. निकटवर्ती मंमाणा में बस स्टैंड स्थित कपड़े की दुकान में मंगलवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे लाखों का कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक दुकान मालिक पंकज योगी व चेतन योगी सिलाई के साथ-साथ कपड़े बेचते हैं। बुधवार सुबह पता लगा कि दुकान में आग लग […]

Google source verification

नरैना. निकटवर्ती मंमाणा में बस स्टैंड स्थित कपड़े की दुकान में मंगलवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे लाखों का कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक दुकान मालिक पंकज योगी व चेतन योगी सिलाई के साथ-साथ कपड़े बेचते हैं। बुधवार सुबह पता लगा कि दुकान में आग लग गई। जब मौके पर पहुंचे तो दुकान में रखा कपड़ा राख हो चुका था। योगी ने बताया कि शादियों का सीजन आने वाला है इसलिए कपड़े का नया स्टॉक लाए थे लेकिन आग में रेडीमेड कपड़े, सिलाई के कपड़े, कपड़ों के थान, सिलाई मशीन, काउंटर, साउंड सिस्टम व नकदी जलकर राख हो गए।