No video available
भगवा रंग में रंगा चौमूं, गूंजे श्रीराम व भारत माता के जयकारे
चौमूं.
भारत माता और जय श्रीराम के गूंजते जयकारे, भगवा साफे व दुपट्टा धारण किए उत्साहित युवा और भगवा पताकाओं से सजे वाहन। मौका था चौमूं में हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल की पूर्व संध्या पर हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वावधान में युवाओं की ओर से निकाली शोभायात्रा का। युवा नाचते-गाते चल रहे थे तो कई युवा लाठी से कतरब भी दिखा रहे थे। रींगस रोड स्थित अंजनी माता मंदिर से लेकर चौमूं शहर के गढ़ गणेश मंदिर तक जगह प्रवेश द्वार सजाए गए। जहां पर सामाजिक संगठनों की ओर से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।
यहां शहर के अंजनी माता मंदिर रींगस रोड से शाम करीब ४.३० बजे शोभायात्रा रवाना की गई। दोपहर से ही युवा एकत्रित होना शुरू हो गए थे। शोभायात्रा शहर के रींगस रोड स्थित अंजनी हनुमान मंदिर से रवाना होकर रींगस रोड, सामोद रोड बंधा, बस स्टैण्ड होते हुए बावड़ी गेट बाजार, लक्ष्मीनाथ चौक, त्रिपोलिया बाजार, सदर बाजार, चौपड़, नया बाजार, रावण गेट से सुभाष सर्किल होते हुए धोली मंडी व थाना मोड चौराहा पर पहुंची। यहां जयपुर रोड होते हुए वापस बस स्टैण्ड से गढ गणेश मंदिर में पहुंची। शोभायात्रा में वाहन में भारत माता की झांकी, झांसी की रानी, राम दरबार, रामलला, शिव पार्वती सहित अनेक झांकिया सजाई गई। बैंडवादकों ने भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। वहीं युवाओं की ओर से जय श्रीराम और भारत माता के जयकारे गुंजायमान रहे तो चौमूं शहर भगवा रंग में रंग गया। इसमें महिलाओं और बालिकाओं का भी उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान आयोजन समिति के संयोजक रविन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सहसंयोजक रामकिशोर सैनी, गजानंद सैनी, हिमांशु चंदेल, भानु राजपूत, विष्णु राजपूत, कमलेश दूण, अमित कुमावत, नीतिन सैन, पार्षद अनिता कुमावत, धर्मानागा, ओमप्रकाश कुमावत, नीरज परासर, शांतनू पंडित, भूपेन्द्र शर्मा आदि ने सहयोग किया। रैली एवं शोभायात्रा में विधायक डॉ. शिखा मील बराला, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, सभापति विष्णु कुमार सैनी, उप प्रधान कमला चौधरी, पीसीसी सदस्य महेंद्र लांबा, आरएलपी के प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव, कांग्रेस नेता शैलेन्द्र चौधरी, एडवोकेट कमल भातरा, पार्षद सायर सैनी, राधिका सैनी, रमेश सैनी, राकेश कुमावत, गजेन्द्र यादव, संदीप शर्मा, हरफूल घोसल्या, श्रवण सैनी, सेवा भारती के जिला सहमंत्री धर्मेन्द्र शर्मा सहित कई राजनीतिक संगठन, व्यापारी, सामाजिक संगठन एवं हिंदू संगठनों के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।(कासं./निसं.)
तोरण द्वार पर पुष्प वर्षा
जगह-जगह लगाए तोरण द्वार पर सामाजिक संगठनों सहित व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। यहां बस स्टैण्ड, रींगस रोड और जयपुर रोड पर युवाओं ने लाठी सहित कई करतब भी दिखाए।
चाक-चौबंद रही पुलिस
शोभायात्रा के मार्ग पर एसीपी अशोक चौहान, चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा, हरमाड़ा विश्वकर्मा, दौलतपुरा पुलिस थाने का पुलिस जाब्ता और पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस मित्र भी शोभायात्रा के साथ चल रहे थे। बस स्टैण्ड पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहा।