15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC RESULT 2024: जयपुर के अक्षत कूलवाल की 352वीं रैंक, पहले प्रयास में मिली सफलता

अक्षत के पिता कपिल कूलवाल जयपुर में प्रोपर्टी व्यवसायी हैं। वहीं मां सपना जैन निजी विद्यालय में अंग्रेजी की लेक्चरर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
upsc topper2024

माता-पिता के साथ अक्षत कूलवाल।

जयपुर. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को घो​षित सिविल सेवा परीक्षा-2024 के फाइनल रिजल्ट में जयपुर के अक्षत कूलवाल को 352वीं रैंक मिली है।

अक्षत ने यह रैंक पहले ही प्रयास में हासिल की है। 10वीं व 12वीं कक्षा जयपुर से पास करने के बाद अक्षत ने वर्ष 2023 में अर्थशास्त्र व इतिहास विषय के साथ दिल्ली में रहकर डीयू के हंसराज काॅलेज से बीए किया है। वहीं दिल्ली में रहकर ही यूपीएसी परीक्षा की तैयारी की।

यह वीडियो भी देखें

मां को दिया सफलता का श्रेय

अक्षत के पिता कपिल कूलवाल जयपुर में प्रोपर्टी व्यवसायी हैं। वहीं मां सपना जैन निजी विद्यालय में अंग्रेजी की लेक्चरर हैं। अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय मां सपना जैन को दिया है। रिजल्ट की सूचना मिलते ही अक्षत के मानसरोवर के केसर चौराहे के पास फ्लैट पर माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लग गया। अक्षत फिलहाल दिल्ली हैं।