विद्युत कनेक्शन काटे
चौमूं शहर, ग्रामीण क्षेत्र, कानरपुरा, खेजरोली, गोविंदगढ़, कालाडेरा, सामोद समेत अन्य गांवों में ग्रामीण क्षेत्र में सतर्कता टीम गई। टीम सदस्यों ने 65 जगह पर घरेलू विद्युत चोरी पकड़ी। इसके बाद विद्युत निगम के कर्मचारियों ने उनके विद्युत कनेक्शन भी काट दिए हैं।
मीटर में छेड़छाड़ व अन्य तरीके
क्षेत्र में एक्सईएन टीसी सिंघल, सहायक अभियंता सिटी प्रथम अनिलकुमार सैनी, जेईएन बसंत जैमिनी, सहायक अभियंता द्वितीय पुष्पेंद्र सिंह, खेजरोली के सहायक अभियंता धर्मवीर मीणा, कालाडेरा के सहायक अभियंता अनिल गढ़वाल, गोविंदगढ़ में अभियंता जगदीश गुर्जर समेत कर्मचारियों ने विद्युत चोरी पकड़ी।
पुलिस बुलानी पड़ी
सहायक अभियंता सिटी प्रथम अनिल सैनी ने बताया कि क्षेत्र की सारणा वाली ढाणी में जैसे ही बिजली पकडऩे के बाद कर्मचारियों ने कनेक्शन काटने की तैयारी की तो कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस को बुलाया गया।
17 लाख की बीसीआर भरी है
बिजली चोरी के खिलाफ चलाए अभियान में अब तक एक करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी है। गुरुवार को ६५ घरों में चोरी पकड़कर 17 लाख की बीसीआर भरी है।
टीसी सिंघल, एक्सईएन, जयपुर विद्युत वितरण निगम चौमूं