बागपत

कब्र के अंदर से आ रही ती ऐसी आवाज, जब लोगों ने जाकर देखा तो उड़ गए होश

महिला ने कब्र से आवाज सुनाई देने का किया दावा
आवाज सुनने के लिए कब्रिस्तान में घंटो बैठे रहे लोगों
सांप काटने से कुछ दिन पहले हुई थी युवक की मौत

बागपतJun 15, 2019 / 03:52 pm

Ashutosh Pathak

बागपत। पश्चिमी यूपी के बागपत जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवती उस वक्त सन्न रह गई जब एक कब्र से अजीब-अजीब से उसे आवाज सुनाई देने लगी। दरअसल कुछ दिन पहले ही एक युवक की सांप काटने से मौत हो गई थी। युवती ने जब इस बात की जानकारी गांव वालों को दी तो कब्र के पास भीड़ लग गई। देखते ही देखते कब्र से आवाज सुनने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
ये भी पढ़ें : अब 275 रुपये में पहुंचे हरिद्वार, ग्रेटर नोएडा से शुरू हुई बस सेवा

दरअसल सोमवार को पुरनपुर नवादा निवासी 30 साल के युसूफ अपने खेत में काम कर रहा था। उसी समय सांप ने उसे डस लिया। सांप काटने की खबर जब परिजनों तक पहुंची तो दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने शव को बागपत लाकर कब्रिस्तान में दफना दिया था।
वहीं शुक्रवार को जब गांव की ही साहिबा सुबह-सुबह कब्रिस्तान के पास रखे उपले लेने गई थी। कुछ समय बाद वह चिखती हुई वापस आ गई और बताया कि उसे युसूफ की कब्र से आवाज सुनाई दी। महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को भी बताया। महिला की बात मान कर परिजन युसूफ के घर पहुंचे और उसके पिता गाजूद्दीन और भाई यामीन को कब्र से आवाज सुनाई देने की जानकारी दी। जिसके बाद सभी कब्र पर पहुंचे, देखते-देखते अन्य ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई।
ये भी पढ़ें : Video: महिला ने 7 साल की बेटी संग जहर खाया, मां की मौत, मासूम की हालत नाजुक

लोग कब्र से आवाज सुनने के लिए काफी देऱ तक घंटो बैठे रहे लेकिन किसी को दोबारा आवाज नहीं सुनाई दी। सबने कब्र खोदने का अब मन बनाया लेकिन परिजनों ने उन्हें रोक दिया और पहले समाज के मौलवी से इस संबंध में बात करने को कहा। हालाकि इस बीच ग्राम प्रधान जय भाटी ने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। इसके बाय युवक के जिंदा होने के शक पर पुलिस की मौदूजगी में कब्र खोदा गया। लेकिन उन्हें कुछ हथ नहीं लगा।
वहीं परिजनों ने इस बारे में से मौलवी से पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा संभव नहीं है। लेकिन अगर किसी और को भी आवाज सुनाई देती है तो कब्र खोद कर देख सकते हैं। वहीं आवाज दुबारा नहीं सुनाई देने पर कुछ लोग इसे महिला का वहम बता रहें हैं तो कोई अंधविश्वास। फिलहाल इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें : अवैध संबंधों में हत्या का शक

Hindi News / Bagpat / कब्र के अंदर से आ रही ती ऐसी आवाज, जब लोगों ने जाकर देखा तो उड़ गए होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.