यह भी पढ़ें : कहीं निर्दोष की गई जान, तो कहीं बदनाम हुआ पुलिस महकमा 66 लाख रुपये में हुआ टंकियों का निर्माण बता दें कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लघु एवं सिंचाई विभाग की ओर से जिले के बरवाला, सिलाना, चांदनहेड़ी व शेरपुर गांवों में तीन-तीन सोलर टंकियों का निर्माण कराकर सप्लाई शुरू कराई गई है। जिसके चलते चारों गांवों में 12 टंकियों के निर्माण 66 लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई है। इसके साथ ही एक टंकी के निर्माण में साढ़े पांच लाख रुपये का बजट खर्च किया गया है। गांवों में सोलर टंकी निर्माण से वहां रहने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही पहले ग्रामीणों को पानी के लिए हैडपंपो से पेयजल लाना पड़ता था, लेकिन अब उससे छुटकारा मिल जाएगा।
टंकी निर्माण से होगी पेयजल की समस्या दूर वहीं लघु सिंचाई विभाग के जेई विपिन त्यागी ने बताया कि चार गांवों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सोलर टंकियों का निर्माण कराया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई भी शुरू कर दी गई है। इससे पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी।