यह भी पढ़ें
लॉकडाउन में छोले-भटूरे लेने निकला ये टीवी कलाकार, पुलिस ने काटा चालान और माफी भी मंगवाई
ग्रामीणों का आरोप है कि गत कई दशकों से गांव का राशन एक कि डीलर सुधीर के पास है और वह ग्रामीणों के साथ में मनमाना अनुचित व्यवहार करता है। इसमें ग्रामीणों को निश्चित समय पर राशन नहीं देना, निर्धारित यूनिट से कम यूनिट के हिसाब के हिसाब से कम राशन देना, महिलाओं के साथ में अभद्रता करना, ग्रामीणों के साथ में बदतमीजी व मारपीट पर उतारू होना आदि हैं। यही नहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर की प्रशासन से मिलीभगत है। वह अक्सर यह कहता है कि जहां तक शिकायत करनी हो कर लो राशन मेरे हिसाब से ही बटेगा। यह भी पढ़ें