यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपी के इन जिलों में दौड़ेगी रैपिड रेल
जानकारी के अनुसार, भाजपा के एक कार्यकर्ता ने मारपीट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपत्तिजनक शब्द कहने की तहरीर बालैनी पुलिस को दी थी। कार्यकर्ता का कहना है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता के साथी के साथ में एक अन्य युवक ने मारपीट कर दी। जिससे उसका सिर फट गया। आरोप है कि मामले की शिकायत बालैनी थाने में दी गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक ने प्रधानमंत्री को भी अपशब्द कहे थे। कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह से की थी। पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिए जाने पर सांसद व केंद्रीय मंत्री भड़क गए। उन्होंने इंस्पेक्टर बालैनी को सख्त लहजे में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें