15 दिसंबर को फखरपुर के रहने वाले सोहनबीर का 6 साल का बेटा शौर्य घर से ट्यूशन पढ़ने गया था। उस शाम वह वापस घर नहीं लौटा। समय पर घर ना पहुंचने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। शौर्य कहीं नहीं मिला तो परिजनों ने शौर्य की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
पुलिस को चाचा पर हुआ शक
पुलिस ने 4 दिनों तक शौर्य की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस को बच्चे के चाचा की हरकतों पर कुछ शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने सोहनबीर के चचेरे भाई विनीत और गांव के ही अक्षित और डैनी उर्फ नीरज पंडित को सोमवार शाम को हिरासत में लिया। हिरासत में लेकर पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरू की तो केस खुल गया।
पुलिस ने 4 दिनों तक शौर्य की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस को बच्चे के चाचा की हरकतों पर कुछ शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने सोहनबीर के चचेरे भाई विनीत और गांव के ही अक्षित और डैनी उर्फ नीरज पंडित को सोमवार शाम को हिरासत में लिया। हिरासत में लेकर पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरू की तो केस खुल गया।
चाचा निकला भतीजे का हत्यारा
SP नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जब इन तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने बच्चे की हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उन लोगों ने शौर्य को गांव से करीब एक किमी दूर खेत में दफनाया है। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
SP नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जब इन तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने बच्चे की हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उन लोगों ने शौर्य को गांव से करीब एक किमी दूर खेत में दफनाया है। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी का विवाद सुलझाने बैठी पंचायत में चले लाठी डंडे, 6 घायल 30 लाख रुपए के लिए रची थी साजिश
एसपी के अनुसार विनीत और उसके साथियों ने ये हत्या पैसों के लिए की थी। शौर्य के दादा जगवीर कुछ समय पहले ही MTNL से रिटायर हुए थे। उनको रिटायर होने पर 30 लाख रुपए से ज्यादा मिले थे। इस बात की जानकारी विनीत को थी। इसलिए उसने अक्षित और डैनी के साथ मिलकर योजना बनाई।
एसपी के अनुसार विनीत और उसके साथियों ने ये हत्या पैसों के लिए की थी। शौर्य के दादा जगवीर कुछ समय पहले ही MTNL से रिटायर हुए थे। उनको रिटायर होने पर 30 लाख रुपए से ज्यादा मिले थे। इस बात की जानकारी विनीत को थी। इसलिए उसने अक्षित और डैनी के साथ मिलकर योजना बनाई।
इन लोगों ने मिलकर शौर्य का अपहरण किया। ये लोग शौर्य के दादा से 30 लाख की फिरौती मांगना चाहते थे लेकिन इसमें किसी वजह से फेल हो गए। इसके बाद इन लोगों ने शौर्य को खेत में ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में ही दबा दिया।