दरअसल, बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर यह हादसा बड़ा गांव स्थित ले बाई के पास पर हुआ है। बताया जा रहा है कि संभल जिले के कुछ लोग सड़क किनारे कैंटर रोककर सो रहे रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक आया और पांच लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई। जबकि दो लोगों का उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें – 48 मर चुके बदमाशों की निगरानी कर रही यूपी पुलिस, SSP ने थाना प्रभारियों से पूछा- क्या दूसरे लोक जाते हो पुलिस ने परिजनों को दी हादसे की जानकारी
बताया जा रहा है कि हिट एंड रन की इस घटना में संभल जिले के अचौड़ा निवासी प्रेमचंद और थान सिंह की मौत हो गई है। जबकि घायल शोभित पुत्र प्रेमचंद ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम है। पुलिस ने संभल में मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। परिजन बागपत के लिए रवाना हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें – देश का सबसे हाईटेक शहर बनेगा नया नोएडा, मास्टर प्लान तैयार, जानें क्या-क्या होगा लोगों ने ट्रक चालक को जमकर धुना उधर, बागपत में ही दिल्ली हाईवे पर भी एक सड़क दुर्घटना घटी है। यहां ट्रक के नीचे स्कूटी आने से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि एक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार तेज थी और वह स्कूटी सवारों को कुचलता चला गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ट्रक चालक को पकड़कर जमकर घुना और पुलिस को सौंप दिया।