यह भी पढ़ें
Lockdown के दौरान मेरठ में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की लाठियों से पीटकर हत्या, शव छत से फेंका
216 जमतियों की रिपोर्ट आ चुकी है। लेकिन सोमवार को जेएस फार्म हाउस में क्वारंटाइन को रखे गये जमातीयों ने प्रशासन पर नमूनों की रिपोर्ट की जानकारी न देने पर हंगामा किया। जेएस फार्म पर हंगामा किया और जमातीयों ने मौजूद स्टाफ से अभ्रदता से पेश आते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। जेएस फार्म पर तैनात डाक्टरों और स्टाफ के साथ भी उनकी नोक—झोक हुई। जानकारी मिलने पर सीओ आलोक सिंह, एसडीएम दुर्गेश मिश्र, कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा फार्म पर पहुंचे। जमातियों से बात कर उन्हें समझाया। उधर, कई जमातियों की पॉजिटिव रिपोर्ट को देखकर सामुदायिक रसोई में हलवाइयों ने खाना बनाने से इंकार कर दिया है। जिसके कारण जमातियों का बाहर से खाना मंगवाकर दिया जा रहा है। एडीएम अमित कुमार का कहना है कि जमातियों की समस्या को दूर कर दिया गया है।