दूल्हे ने दूल्हन का वीडियो किया रिकॉर्ड
दुल्हन के अपराध स्वीकार करने का वीडियो रिकॉर्ड कर पीड़ित परिवार ने पुलिस से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली की रहने वाली इस लुटेरी दुल्हन की शादी नवरात्र के दौरान बागपत के सिसाना गांव के एक युवक से हुई थी। युवक के भाई ने बताया कि सुहागरात के दिन ही दुल्हन ने 5 लाख रुपये नकद और संपत्ति के कागजात अपने नाम कराने की मांग की। जब परिवार ने दुल्हन से प्यार से बातचीत की, तो उसने कबूल किया कि वह शादी के बाद लोगों को ठगने का काम करती है और उसके गिरोह में कई लोग शामिल हैं।ये थी साजिश
दिल्ली की रहने वाली दुल्हन ने लाइव वीडियो में कबूल किया कि यह उसकी तीसरी शादी है और शादी के बाद उसका ससुराल के लोगों को सामूहिक दुष्कर्म के केस में फंसा कर उनसे मोटी रकम वसूलने का प्लान था। करवाचौथ पर वह अपने घर जाती और पीड़ितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की तहरीर देते हुए कार्रवाई करवाती और उसके बाद उनसे मोटी रकम वसूलते। यह भी पढ़ें