बागपत

वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने परीक्षा से पहले कार्य बहिष्कार का किया ऐलान

शिक्षकों ने 6 जनवरी से कार्य का बहिष्कार करेने का किया ऐलान
शिक्षा अधिकारियों से ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर बढ़ा आक्रोश

बागपतJan 05, 2020 / 01:41 pm

Iftekhar

 

बागपत. शिक्षकों का वेतन भुगतान न होने पर विद्यालय के शिक्षक 6 जनवरी से शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे। दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में 9 शिक्षकों का शिक्षा अध्किारियों की हठधर्मिता के कारण वेतन भुगतान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से वेतन रोकने का आदेश विभागीय नियमों के विपरीत होने के कारण विद्यालय के शिक्षकों ने नववर्ष की 1 जनवरी को शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर विरोध जताया था। इसकी सूचना प्राप्त होते ही जिला विद्यालय निरीक्षक ओम दत्त सिंह विद्यालय में जाकर शिक्षकों से रूबरू हुए तथा वेतन रोकने के घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वीकार किया कि जांच के दौरान किसी भी अध्यापक का वेतन नहीं रोका जा सकता।

यह भी पढ़ें- काली नदी के कचरे में धंसे शोऐब को चार दिन बाद किया गया बरामद, देखने वालों की लगी भीड़

इस बाबत अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक प्रयागराज डॉ. महेंद्र देव ने संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ को निर्देश दे दिए थे। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत ने बताया कि मैंने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मार्गदर्शन मांगा है, जिस पर उन्होंने 4 जनवरी तक वेतन भुगतान के निर्देश देने की बात कही है। विद्यालय के शिक्षकों की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें उन्होंने उच्च शिक्षा अध्किारियों की ओर से दिए गए आश्वासन पर कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया।

यह भी पढ़ें- हत्या और लूट में वांछित बावरिया गिरोह का 50 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष बल्लभ सिंह शर्मा ने कहा कि विभागीय नियमों में झूठी शिकायतों के आधर पर वेतन रोकने का कोई नियम नहीं है। इस बाबत अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक से वार्ता हो चुकी है। उन्होंने बताया कि निदेशालय प्रयागराज में दो दिन का अवकाश होने की स्थिति में 6 जनवरी को इन 9 शिक्षकों के बारे में वेतन भुगतान का आदेश भेज देंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 जनवरी को छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए 4 घंटे के उपरांत विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर धरना देकर विरोध प्रकट करेंगे।

यह भी पढ़ें- कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा का पासपोर्ट पुलिस ने किया जब्त

बैठक की अध्यक्षता बल्लभ सिंह शर्मा और संचालन आदेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मनमोहन सिंह, अजय राज शर्मा, दिनेश जैन, राजीव जैन, पीयूष जैन, सौरभ जैन, विनोद जैन, प्रदीप शर्मा, रीता कौशिक, टीना जैन, रीमा जैन, नवीन वर्मा, अरविंद त्रिपाठी, प्रतीक जैन, आशीष जैन, आकाश जैन आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Bagpat / वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने परीक्षा से पहले कार्य बहिष्कार का किया ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.