बागपत

व्हाट्सएप ग्रुप पर टीचर ने कर दी ऐसी पोस्ट कि हो गए सस्पेंड

सिंघावली अहीर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालाय में तैनात है शिक्षक

बागपतDec 14, 2018 / 10:26 am

virendra sharma

व्हाट्सएप ग्रुप पर टीचर ने कर दी ऐसी पोस्ट कि हो गए सस्पेंड

बागपत। बापगत के सिंघावली अहीर उच्च प्राथमिक विद्यालाय पर तैनात एक शिक्षक द्वारा गलती से गोपनीय दस्तावेज व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया। यह कुछ ही देर मेंं वायरल हो गया। मामला संज्ञान में आते ही बागपत के बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। बीएसए ने शिक्षक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कराने के लिए शासन को सूचना दे दी है। इसके साथ ही लापरवाई के दोषी मानते हुए शिक्षक को दुसरे स्कूल पर अटैच कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

पुलिस से बोली किशोरी साहब आंटी 500 रुपये देकर कराती थी यह गंदा काम

एक सरकारी अध्यापक के लिए व्हाट्सएप ग्रुप चलाना भारी पड गया है। जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है। बीएसए राजीव रंजन ने बताया कि सहायक अधयापक धमेंद्र सिंह तोमर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र के माघ्यम से जानकारी दी थी कि सिंधावली अहीर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पीयूष गोस्वामी ने कार्यालय को दिए गोपनीय दस्तावेज को वाहटसएप पर डाल दिया है। विभाग की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई थी, साथ ही 2 नवंबर को शिक्षक से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए निदेशित किया गया।
एक माह बाद भी शिक्षक की तरफ से स्पष्टीकरण कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया। बीएसए ने उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन अपील नियमावली 1990 के नियम सात के हित अनुशासनिक कारवाई कर तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित किया। निलंबन के बाद उसे लधवाडी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में संबंद्व किया गया है। आदेश दिये कि निलंबन की अवधि तक उपस्थ्ति दर्ज कराएंगे।
यह भी पढ़ें

पुलिस से बोली किशोरी साहब आंटी 500 रुपये देकर कराती थी यह गंदा काम

Hindi News / Bagpat / व्हाट्सएप ग्रुप पर टीचर ने कर दी ऐसी पोस्ट कि हो गए सस्पेंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.