बागपत

खुलासा : चुनावी रंजिश में कुख्यात बदमाश सुनील राठी ने कराई थी परमवीर तुगाना की हत्या

bagpat police ने एक हत्याराेपी काे पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि वारदात के पीछे जिला पंचायत की चुनावी रंजिश है।

बागपतJul 02, 2020 / 09:08 am

shivmani tyagi

bagpat

बागपत ( bagpat news ) एक लाख के इनामी बदमाश रह चुके परमवीर तुगाना की हत्या के पीछे जिला पंचायत चुनाव की रार सामने आई है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि बागपत पुलिस ने दावा किया है कि, पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपी कुख्यात बदमाश सुनील राठी ने इस वारदात काे अपने शूटरों से अंजाम दिलाया था। पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि परमवीर तुगाना की हत्या सुनील राठी ने कराई।
यह भी पढ़ें

Muzaffarnagar बहस के बाद भाई ने बहन को मारी गोली, हालत गंभीर


बागपत एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात हलालपुर मंदिर के निकट से गैंगस्टर सचिन और मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से परमवीर तुगाना की हत्या में शामिल एक पिस्टल व चार कारतूस भी बरामद हुए हैं। जब इससे पूछताछ की गई तो इसने बताया कि हमले से पहले एक लाख के इनामी रह चुके परमवीर की रेकी की गई थी। पल-पल की खबर उनके पास थी। वीडियो कॉल के जरिए लोकेशन भी शेयर की जा रही थी। योजना के तहत सचिन उर्फ मोनू कुरडी गांव पहुंचा था जहां अमित उर्फ लालू परविंदर, मोहित, रोबिन व अन्य शूटर ने मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि इस षड्यंत्र को सुनील राठी लीड कर रहा था।
यह भी पढ़ें

महिला के शव को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए परिजन, जमकर हंगामा

हत्या के पीछे आगामी जिला पंचायत चुनाव की रंजिश सामने आई है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि परमवीर तुगाना वार्ड नंबर 7 से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। इसी वार्ड से सुनील राठी अपने ममेरे भाई परविंदर निवासी कुरड़ी काे चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहा था। सुनील राठी के कहने पर करीब एक माह पहले ही हलालपुर में उसके घर पर ही हत्या की योजना बनाई गई थी। इसके बाद उनकी कट्टर दुश्मनी हो गई थी।
जानिए क्या हुआ था
घटना 22 जून की है। एक लाख का इनामी रह चुका परमवीर तुगाना अपने साथियों के साथ कुरडी गांव में देशपाल के मकान के चबूतरे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान कार व बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस हमले में परमवीर तुगाना और उसके साथी घायल हो गए थे। 29 जून को वेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान परवीन तुगाना की मौत हो गई थी। इस मामले में कई लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Hindi News / Bagpat / खुलासा : चुनावी रंजिश में कुख्यात बदमाश सुनील राठी ने कराई थी परमवीर तुगाना की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.