स्थानीय पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा लेकिन उपद्रवी युवक किसी के रोके नहीं रुके और उन्होंने काफिले पर ही नहीं पुलिस पर भी लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इससे पुलिसककर्मियों ने भी भागकर जान बचाई। घटना का वीडियो रोड शो में फंसी महिलाओं की गाड़ी में से एक महिला ने बना लिया तथा इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद में पुलिस में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में इस घटना से भाजपा के समर्थकों में भारी असंतोष का माहौल है। इस बारे में एसओ विनोद कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो तथा पुलिस द्वारा की गई फोटोग्राफी के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : भाजपा के संकल्प पत्र और सपा के घोषणा पत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिया चौकाने वाला बयान एसपी नीरज कुमार यादव ने बताया कि मौजूदा विधायक सहेंद्र सिंह के समर्थकों के साथ मारपीट के कुछ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो के आधार पर तीन लोगों की पहचान हुई है। तीनों को हिरासत में लिया गया है। अन्य की पहचान की जा रही है। पीड़ित लोगों की तरफ से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।