मुख्यमंत्री ने कालेज में मल्टी स्पोर्टस मैदान में खिलाड़ियों से संवाद किया। इस दौरान शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री योगी से नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की। शूटिंग कोच राजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से शूटिंग रेंज के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कहीं। वुशू खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में वुशू के लिए कोई सुविधा नहीं जिस कारण उन्हें खेल व तैयारी करने के लिए हरियाणा जाना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन खिलाड़ियों को दिया।
यह भी पढ़ें
Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसियों ने मेरठ में निकाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाड़ियों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छी पुरस्कार राशि व नौकरी दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए हर गांव में ओपन जिम व स्टेडियम बनाने की व्यवस्था सरकार की ओर से कराई जा रही है। इसके अलावा मैदान उपलब्ध नहीं होने पर गांवों के कलस्टर बनाकर स्टेडियम बनाया जाएगा। जिसमे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। यह भी पढ़ें
UP IGRS ranking : विकास कार्य में बागपत प्रदेश में चौथे स्थान पर, आईजीआरएस रैंकिंग में आठवीं पायदान
इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीएचसी पहुंचा। यहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने एटीएम के बारे के टेक्नीशियन से जानकारी ली और अस्पताल में व्यवस्था के बारे में सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने केएमसीयू यूनिट का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला कलक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ।
यह भी पढ़ें