बागपत

ठंड के चलते फिर 2 दिन के लिए बंद हुए स्कूल, बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले

Highlights

बढ़ती ठंड के चलते बंद किये गये स्कूल
इन जिलों में दो दिन तक बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल
वेस्ट यूपी के जिलों में प्रशासन ने दिये छुट्टी के आदेश

बागपतJan 07, 2020 / 04:19 pm

Nitin Sharma

बागपत। एक बार फिर बढ़ती सर्दी और (IMD) मौसम विभाग द्वारा (Rain) बारिश की संभावना जताने पर वेस्ट यूपी के मुजफ्फरनगर और बागपत में (School Closed) स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए दोनों जिलों में प्रशासन ने दो दिनों तक (School Closed) स्कूल बंद करने के आदेश दिये है। वही शुक्रवार को जिले के इंटर से लेकर डिग्री कॉलेज भी बंद रहेंगे। इसकी वजह यूपी (TET) टीईटी की परीक्षा होना है।

UPTET एग्जाम को लेकर इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

दो दिनों तक बंद किये गये प्राइमरी स्कूल, एक दिन के लिए बंद हुए इंटर कॉलेज

दरअसल सोमवार को हुई बारिश से वेस्ट यूपी के जिलों में तेजी से तापमान गिर गया है। तेजी से बढ़ी ठंड को देखते हुए मुजफ्फरनगर और बागपत में प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश दे दिये है। बुधवार और गुरुवार को जिले के प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। उधर शुक्रवार को प्रदेश में यूपी टीईटी परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में हजारों की संख्या में सेंटर बनाये गये है। इसी को देखते हुए प्रदेश के बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, हापुड़ और बागपत में शुक्रवार के दिन इंटरकॉलेज और डिग्री कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

बहरूपिया बन सड़क पर युवतियों को ऐसे ठग लेते थे दो युवक, युवती ने दोस्तों संग मिलकर सिखाया सबक- देखें वीडियाे

एक बार निरस्त हो चुकी है यूपीटीईटी की परीक्षा

वहीं बता दें कि इससे पहले 22 दिसंबर को यूपी टीईटी की परीक्षा संपन्न होनी थी, लेकिन परीक्षा को दो दिन पहले ही निरस्त कर दिया गया। इसकी वजह ठंड बताई गई थी। इसके साथ ही अब शासन द्वारा परीक्षा की तारीख 8 जनवरी रखी गई है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में 8 जनवरी यानि शुक्रवार यूपीटीईटी की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

Hindi News / Bagpat / ठंड के चलते फिर 2 दिन के लिए बंद हुए स्कूल, बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.