UPTET एग्जाम को लेकर इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
दो दिनों तक बंद किये गये प्राइमरी स्कूल, एक दिन के लिए बंद हुए इंटर कॉलेज
दरअसल सोमवार को हुई बारिश से वेस्ट यूपी के जिलों में तेजी से तापमान गिर गया है। तेजी से बढ़ी ठंड को देखते हुए मुजफ्फरनगर और बागपत में प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश दे दिये है। बुधवार और गुरुवार को जिले के प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। उधर शुक्रवार को प्रदेश में यूपी टीईटी परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में हजारों की संख्या में सेंटर बनाये गये है। इसी को देखते हुए प्रदेश के बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, हापुड़ और बागपत में शुक्रवार के दिन इंटरकॉलेज और डिग्री कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
एक बार निरस्त हो चुकी है यूपीटीईटी की परीक्षा
वहीं बता दें कि इससे पहले 22 दिसंबर को यूपी टीईटी की परीक्षा संपन्न होनी थी, लेकिन परीक्षा को दो दिन पहले ही निरस्त कर दिया गया। इसकी वजह ठंड बताई गई थी। इसके साथ ही अब शासन द्वारा परीक्षा की तारीख 8 जनवरी रखी गई है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में 8 जनवरी यानि शुक्रवार यूपीटीईटी की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।