जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों पर हुई कुर्की ( Satta )
उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस की कार्यवाही के बाद बागपत ही नहीं आसपास के जिलों में नशे और सट्टे का अवैध कारोबार करने वालों माफियाओं में भी दहशत का महौल का है। संजों उर्फ बानो के खिलाफ बड़ौत थाने में मुकदमा दर्ज है। 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज इस मुकदमें में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब इसके तीन मकानों को कुर्क किया है। गुराना रोड कस्बा व थाना बड़ौत की रहने वाली संजों उर्फ बानो के इन तीनों मकान की कीमत लगभग 38 लख रुपए बताई जा रही है। बागपत जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों पर पुलिस ने ये कार्रवाई की गई है। जब्त तीनों मकानों पर प्रशासक भी नियुक्त किए गए हैं। यानी अब यह संपत्ति प्रशासक की निगरानी में रहेगी। इस कार्रवाई के बाद संजों उर्फ बानो के अलावा दूसरे माफियाओं में भी दहशत फैल गई है। बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि न्यायालय के आदेशों के अनुक्रम में ये कार्रवाई पुलिस ने की है। ऑनलाइन लगता था सट्टा बागपत पुलिस को ये सूचना मिली थी कि संजो उर्फ बानों का सट्टे का बड़ा कारोबार है। ये सारी संपत्ति उसने सट्टे की काली कमाई से ही अर्जित की। इसी आधार पर पुलिस ने अवैध ढंग से कमाए गए पैसे से बनाई गई संपत्ति को चिन्हित किया और अदालत से कुर्की मांगी। अदालत ने अब सारी संपत्ति को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि Satta King और Online satta bajar के नाम पर बागपत में अवैध कारोबार चल रहा था।