3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Satta : यूपी की सट्टा क्वीन पर कसा गया शिकंजा, ड्रग्स के धंधे की महारथी संजो बेगम का खुलेगा काला चिट्ठा

Satta: संजों के तीन अलग-अलग मकानों को कुर्क किया गया है।

2 min read
Google source verification
Bagpat Police action against satta

( Satta ) उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ड्रग्स माफिया और सट्टा क्वीन के नाम से मशहूर संजों बेगम उर्फ खाला पर पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। संजों बेगम की करीब 40 लख रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क कर लिया गा है। इस कार्रवाई के बाद अब पुलिस ( Bagpat Police ) खाला की अन्य संपत्तियों की भी जांच कराने में जुट गई है। नामी के अलावा बेनामी संपत्तियों को भी तलाशा जा रहा है। स्थानीय लोगों से मदद मांगी गई है और कहा गया है कि अगर किसी के भी पास संजो बेगम की बेनाेमी संपत्ति के बारे में कोई भी जानकारी हैं तो पुलिस को बताएं। यह जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों पर हुई कुर्की ( Satta )

उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस की कार्यवाही के बाद बागपत ही नहीं आसपास के जिलों में नशे और सट्टे का अवैध कारोबार करने वालों माफियाओं में भी दहशत का महौल का है। संजों उर्फ बानो के खिलाफ बड़ौत थाने में मुकदमा दर्ज है। 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज इस मुकदमें में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब इसके तीन मकानों को कुर्क किया है। गुराना रोड कस्बा व थाना बड़ौत की रहने वाली संजों उर्फ बानो के इन तीनों मकान की कीमत लगभग 38 लख रुपए बताई जा रही है। बागपत जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों पर पुलिस ने ये कार्रवाई की गई है। जब्त तीनों मकानों पर प्रशासक भी नियुक्त किए गए हैं। यानी अब यह संपत्ति प्रशासक की निगरानी में रहेगी। इस कार्रवाई के बाद संजों उर्फ बानो के अलावा दूसरे माफियाओं में भी दहशत फैल गई है। बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि न्यायालय के आदेशों के अनुक्रम में ये कार्रवाई पुलिस ने की है।

ऑनलाइन लगता था सट्टा

बागपत पुलिस को ये सूचना मिली थी कि संजो उर्फ बानों का सट्टे का बड़ा कारोबार है। ये सारी संपत्ति उसने सट्टे की काली कमाई से ही अर्जित की। इसी आधार पर पुलिस ने अवैध ढंग से कमाए गए पैसे से बनाई गई संपत्ति को चिन्हित किया और अदालत से कुर्की मांगी। अदालत ने अब सारी संपत्ति को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि Satta King और Online satta bajar के नाम पर बागपत में अवैध कारोबार चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Hathras Accident : 17 की मौत 19 से अधिक घायल, लाशों का ढेर देख रो पड़ा पूरा गांव