बागपत

साध्वी प्राची ने जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी को देशद्रोही बताते हुए लगाए ये गंभीर आरोप, देखें वीडियो-

साध्वी प्राची ने मौलाना अरशद मदनी के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया

बागपतDec 30, 2018 / 09:28 am

lokesh verma

साध्वी प्राची ने जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी को देशद्रोही बताते हुए लगाए ये गंभीर आरोप, देखें वीडियो-

बागपत. आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची ने बागपत जिले कस्बा बड़ाैत में एक बार फिर राम मंदिर निर्माण और जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष द्वारा दिए गए एनआईए की संदिग्ध आतंकवादियों पर कार्रवाई को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें- NIA, ATS के द्वारा पकड़े गए संदिग्धों के बाद, इस नेता के बयान से मच गया बवाल, देवबंद के बाद इसे भी बता दिया आतंकवाद का अड्डा, देखें वीडियो-

साध्वी प्राची ने धर्म गुरु मौलाना अरशद मदनी पर कहा कि मुझे उन जैसे लोगों पर बड़ी शर्म आ रही है। ये कोई धर्म गुरु नहीं ये राष्ट्रद्रोही लोग हैं। मदनी जैसे हिन्दुस्तान के अंदर कितने लोग होंगे ये आतंकवादियो की पैरवी कर रहे हैं। आतंकवादियों को छुड़वाने के लिए मदनी जैसे लोग मुकदमा लड़ने की बात कर रहे हैं। ये पक्के राष्ट्रद्रोही हैं, इन राष्ट्रद्रोहियों पर सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इनको सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब से मोदी जी आए हैं तब से कोई हिंन्दुस्तान में बम ब्लास्ट नहीं हुआ है। इसलिए इनको परेशानी हो रही है और कोई परेशानी नहीं है। इसलिए ही इनके पेट में दर्द हो रहा है।
यह भी पढ़ें- अमरोहा: आतंकी कनेक्शन को लेकर एजेंसियों ने फेसबुक के सात हजार अकाउंट रडार पर लिए

वहीं साध्वी प्राची ने राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए कहा कि 1 फरवरी को प्रयागराज में धर्म संसद होगी, जिसमें निर्णय लिया जाएगा। राम मंदिर तो बनेगा चाहे सरकार बनवाए या कोर्ट बनवाए। अन्यथा संत बनवाएंगे। जैसे ढांचा टूटा वैसे ही बन जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी के लिए संतों ने सरकार से निवेदन किया है कि पहले हम कोर्ट का सम्मान करते हैं कि जल्दी से जल्दी फैसला दे। तारीख पर तारीख नहीं। सरकार ने अध्यादेश लाकर जैसे सोमनाथ का मंदिर बनवाया, ऐसे ही राम मंदिर बने। या फिर नई कोर्ट स्थापित की जाए, जिसमें जल्द से जल्द सुनवाई हो।
देशभर से जुटे किन्नरों ने इस शहर में जुटकर किया ऐसा काम, देखते रह जाएंगे आप, देखें वीडियो-

Hindi News / Bagpat / साध्वी प्राची ने जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी को देशद्रोही बताते हुए लगाए ये गंभीर आरोप, देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.